खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की कार्रवाई, सरस और कृष्णा के नकली घी बेचते हुए पकड़ा
सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल ने नकली घी विक्रेता पर कार्रवाई की। पांच्या वाला, सिरसी रोड जयपुर स्थित अग्रवाल एंड कंपनी पर नकली सरस घी एवं कृष्णा घी मौके पर फर्म के पार्टनर राजेंद्र अग्रवाल बेचते हुए पाए गए। सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत ने घी सारस और घी कृष्ण के असली या नकली होने की तस्दीक करने के लिए भोले बाबा मिल्क फूड के प्रतिनिधि एवं जयपुर डेयरी के प्रतिनिधि को मौके पर बुलवाया। जयपुर डेयरी के प्रतिनिधियों ने मौके पर मौजूद 1 लीटर के 9 पैकेट आधा लीटर के चार पैकेट और 15 किलो के 1 टिन को नकली होना बताया।
No comments