खाद, बीज पेस्टीसाइड व्यापारी ने कम्पनी व उसके कर्मचारियों पर दर्ज करवाया मुकदमा
श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ के एक व्यापारी ने हैदराबाद तेलंगाना की कम्पनी व उसके कर्मचारियों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने अदालत से प्राप्त इस्तगासे के आधार पर मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार नई धानमंडी में स्थित फर्म गणपति पेस्टीसाइडस के संचालक अशोक कुमार ने मुकदमे में बताया कि मेरी फर्म, हैदराबाद की कम्पनी क्षणमुख एग्रीटेक लि. की डिस्ट्रीब्यूटर है। मैं कम्पनी के खाद, बीज व पेस्टीसाइड की बिक्री करता हूं। कम्पनी के मैनेजर ने डिस्ट्रीब्यूटर देते वक्त बतौर सिक्योरिटी मेरा खाली हस्ताक्षरयुक्त चैक लिया था। आरोपी गगन ग्रेवाल कम्पनी में मार्केटिंग मैनेजर है। विनोद शर्मा कम्पनी में उच्चाधिकारी है। कम्पनी की तरफ से रायसिंहनगर में श्री बालाजी सीड्स एंड फर्टिलाइजर्स डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त है। कम्पनी ने रायसिंहनगर की फर्म को मिनरल फर्टिलाइजर्स के 300 बैग भेजे। इस फर्म ने यह माल लेने से इंकार कर दिया।
पुलिस के अनुसार नई धानमंडी में स्थित फर्म गणपति पेस्टीसाइडस के संचालक अशोक कुमार ने मुकदमे में बताया कि मेरी फर्म, हैदराबाद की कम्पनी क्षणमुख एग्रीटेक लि. की डिस्ट्रीब्यूटर है। मैं कम्पनी के खाद, बीज व पेस्टीसाइड की बिक्री करता हूं। कम्पनी के मैनेजर ने डिस्ट्रीब्यूटर देते वक्त बतौर सिक्योरिटी मेरा खाली हस्ताक्षरयुक्त चैक लिया था। आरोपी गगन ग्रेवाल कम्पनी में मार्केटिंग मैनेजर है। विनोद शर्मा कम्पनी में उच्चाधिकारी है। कम्पनी की तरफ से रायसिंहनगर में श्री बालाजी सीड्स एंड फर्टिलाइजर्स डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त है। कम्पनी ने रायसिंहनगर की फर्म को मिनरल फर्टिलाइजर्स के 300 बैग भेजे। इस फर्म ने यह माल लेने से इंकार कर दिया।
No comments