एसपी ने रायसिंहनगर पुलिस थाने का वार्षिक निरीक्षण किया
श्रीगंगानगर जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने रायसिंहनगर पुलिस थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान एएसपी भंवरलाल, सीओ अनु बिश्नोई और सर्किल थानाधिकारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस कर्मियों ने एसपी गौरव यादव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। निरीक्षण के दौरान रायसिंहनगर, समेजा, मुकलावा और श्रीविजयनगर सर्किल थाना अधिकारियों के साथ एक क्राइम मीटिंग की। बैठक में लंबित मामलों की समीक्षा की गई और अपराध नियंत्रण को लेकर चर्चा हुई। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा करने और कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
No comments