Breaking News

सूने मकान से लाखों रुपए के जेवरात व बुलेट बाइक चोरी

श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ कस्बे के वार्ड नम्बर 34 में स्थित एक सूने मकान से अज्ञात चोर लाखों रुपए के सोने के जेवरात व बुलेट बाइक चोरी करके ले गये। इस मकान में किरायेदार अपना सामान लेकर पहुंचा, तो चोरी का पता चला। पुलिस ने मकान मालकिन की रिपोर्ट पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार 33 वर्षीय मोनिका जाट पत्नी स्व. बंशीलाल जाखड़ ने रिपोर्ट दी कि मैं अपने मायके रहती हूं। 15 दिन पहले मैं अपना मकान संभालने आई थी। मैंने मकान के आगे का हिस्सा किराये पर देना था। इसके लिए चरणजीत सिंह ने अनिल घिंटाला से सम्पर्क करवाया। 24 मार्च की रात करीब आठ बजे अनिल अपना सामान लेकर मेरे मकान में किराये पर रहने के लिए पहुंचा, तो मकान व कमरों के ताले टूटे देख कर मुझे सूचना दी। मैंने मौके पर पहुंच कर देखा कि कमरों के ताले टूटे हुए थे।

No comments