कम्पनी के नकली पार्टस बेचने पर दुकानदार गिरफ्तार
हनुमानगढ़ में पुलिस ने वाहन निर्माता कम्पनी के प्रतिनिधियों के साथ गणेशगढिय़ा पेट्रोल पम्प के सामने स्थित गुप्ता ऑटोमोबाइल्स पर छापा कार कर अशोक लीलेंड कम्पनी के नकली स्पेयर पार्टस बेचने का मामला उजागर किया। पुलिस ने एसआई सुरेन्द्र कुमार की ओर से दुकानदार जयगोपाल अग्रवाल निवासी 2 केएनजे मक्कासर रोड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया। मामला जमानत काबिल होने पर दुकानदार को जमानत पर रिहा कर दिया गया। कार्यवाही में अशोक लीलेंड कम्पनी के अधिकारी भी शामिल थे। जांच पड़ताल के दौरान दुकान से बड़ी संख्या में नकली स्पेयर पाटर््स बरामद किये हैं।
No comments