Breaking News

मरूस्थल इलाके में इस बार फसलें अच्छी होने से तूड़ी के भाव सामान्य

पशुओं का निवाला गेहूं की तूड़ी (पशु चारा) के भाव इन दिनों सामान्य चल रहे हैं। इसका कारण मरूस्थल में इस बार अच्छी बारिश होना माना जा रहा है। बारिश से  फसलें अच्छी हुईं, जिससे वहां तूड़ी की डिमांड कम हो गई। इस  वजह से तूड़ी के भावों में कोई उतार-चढाव नहीं आया।  
श्रीगंगानगर में तूडी व्यापारी मोहन सिंह ने बताया कि  इस दिनों खुले में पड़े ढेर वाली तूड़ी 250-300 और गैरेज में पड़ी साफ तूड़ी 400 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से बिक रही है।

No comments