एक स्कूटी सवार सप्लाई देने आया, दूसरा स्कूटी सवार लेने आया
श्रीगंगानगर के जवाहरनगर पुलिस ने अबोहर बाईपास पर एक स्कूटी सवार सप्लाई देने आया, दूसरा स्कूटी सवार सप्लाई लेने आया था। पुलिस ने दोनों युवकों को पोस्त सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे की जांच कोतवाली पुलिस थाना के एसआई रामेश्वरलाल को सौंपी गई है। एसआई जयवीर सिंह ने गांव साधुवाली निवासी सतपाल पुत्र पे्रमलाल व गुमजाल निवासी रामेश्वरलाल को गिरफ्तार करके इनके कब्जा से एक किलो 700 ग्राम पोस्त व दो स्कूटी बरामद की। जांच अधिकारी एसआई रामेश्वरलाल ने बताया कि दोनों युवक स्कूटी पर सवार होकर आये थे। दोनों को कोर्ट में पेश करके रिमांड मांगा जा रहा है।

No comments