Breaking News

शादी समारोह में दो महिलाओं के बैग से 19 हजार की नगदी व तीन जोड़ी सोने के टोप्स चोरी

श्रीगंगानगर जिले के चूनावढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के गांव बख्तावाली में आयोजित शादी समारोह में आई दो महिलाओं के बैग से नगदी व सोना चोरी हो गया। परिवार के लोगों ने काफी तलाशने के बाद पुलिस थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार गांव बख्तावाली निवासी महेन्द्र ङ्क्षसह ने रिपोर्ट दी कि विगत 25 फरवरी को मेरी पुत्री की शादी थी। 24 फरवरी को मेरे घर मेरी बहन गुरविन्द्र कौर व साली शकुंतला देवी भी आई हुई थी। रात को जागो का प्रोग्राम था। उसी रात मेरे घर से गुरविन्द्र कौर व शकुंतला के बैग से 19 हजार रुपए की नगदी व तीन जोड़ी सोने के टोप्स चोरी हो गये। अज्ञात व्यक्ति बैग से नगदी व सोना चोरी करके ले गये।

No comments