पति-पत्नी को विदेश भेजने का झांसा देकर सवा 11 लाख ठगे
श्रीगंगानगर में पति-पत्नी को विदेश भेजने का झांसा देकर सवा 11 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने इमीगे्रशन सेंटर संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार हनुमानगढ़ जिले पीलीबंगा पुलिस थाना क्षेत्र के गांव लुढाना निवासी पवनप्रीत सिंह ने रिपोर्ट दी कि मैंने विदेश जाने के लिए अक्टूबर 2024 में डी ब्लॉक स्थित स्वास्तिक इमीग्रेशन पर प्रीतम सिंह से सम्पर्क किया। मैं अपनी पत्नी नैना रानी के साथ प्रीतम ङ्क्षसह से मिला। प्रीतम सिंह ने मेरा व मेरी पत्नी का पासपोर्ट ले लिया और बताया कि वह दोनों को न्यूजीलैंड भेज देगा। पहले वीजा व टिकट खर्च ही लगेगा।
बीस दिन बाद प्रीतम सिंह ने एम्पलोयमेंट एग्रीमेंट कीवी फॉरमिंग संबंधित लैटर मोबाइल पर भेजा। फिर खर्चे के नाम पर दो लाख रुपए मांगे।
पुलिस के अनुसार हनुमानगढ़ जिले पीलीबंगा पुलिस थाना क्षेत्र के गांव लुढाना निवासी पवनप्रीत सिंह ने रिपोर्ट दी कि मैंने विदेश जाने के लिए अक्टूबर 2024 में डी ब्लॉक स्थित स्वास्तिक इमीग्रेशन पर प्रीतम सिंह से सम्पर्क किया। मैं अपनी पत्नी नैना रानी के साथ प्रीतम ङ्क्षसह से मिला। प्रीतम सिंह ने मेरा व मेरी पत्नी का पासपोर्ट ले लिया और बताया कि वह दोनों को न्यूजीलैंड भेज देगा। पहले वीजा व टिकट खर्च ही लगेगा।
बीस दिन बाद प्रीतम सिंह ने एम्पलोयमेंट एग्रीमेंट कीवी फॉरमिंग संबंधित लैटर मोबाइल पर भेजा। फिर खर्चे के नाम पर दो लाख रुपए मांगे।

No comments