Breaking News

अस्पताल परिसर में खड़ी जीप से नगदी-सोना चोरी

श्रीगंगानगर के सदर पुलिस थाना क्षेत्र के जिला सिविल अस्पताल परिसर में खड़ी जीप से अज्ञात चोर नगदी व सोना चोरी करके ले गया। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पुलिस ने एक महिला की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार हरमिलापी कॉलोनी निवासी रितु फुटेला पत्नी मुकेश फुटेला ने रिपोर्ट दी कि विगत 11 फरवरी को मेरी मां की तबीयत खराब होने पर अबोहर से जिला सिविल अस्पताल में लेकर आये थे। मां को भर्ती कर लिया गया। मरीज के साथ एक व्यक्ति ठहरने की अनुमति होने पर मैं व मेरा भाई सचिन आपातकालीन सेवा के सामने खड़ी जीप में सो गये। सुबह मैं जींद से जाग कर अस्पताल में अपनी मां से मिलने चली गई। जल्दबाजी में मैं अपना पर्स व सामान गाड़ी में भूल गई। एक घंटा बाद मैं वापिस गाड़ी में आई, तो वहां से मेरा सामान व पर्स गायब था। पर्स 6 हजार रुपए की नगदी व सवा तोला सोने के जेवरात थे।

No comments