Breaking News

सम्मेलन में किसानों को बांटे चैक

राजस्थान दिवस के उपलक्ष में जिला प्रशासन की ओर से आज किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया।
श्रीगंगानगर मेें नई धानमण्डी के थर्ड ब्लॉक स्थित दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन भवन के हॉल में किसानों आदि को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के लाइव कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया।
इस दौरान किसानों को कृषि व उद्यान सहित कृषि विभाग और उद्यान विभाग की अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. मंजू, सादुलशहर विधायक गुरवीर सिंह बराड़, जिला परिषद के सीईओ गिरधर व कृषि विभाग के सतीश शर्मा ने किसानों को चैक वितरित किए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान, कृषि विभाग, उद्योग विभाग सहित के अधिकारी-कर्मचारियों सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments