Breaking News

शादी समारोह में गये परिवार के घर चोर घुसे, सोना-चांदी चोरी

हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला पुलिस थाना क्षेत्र के गांव खोथावाली में रहने वाला एक परिवार चक 35 एमओडी में शादी समारोह में गया और पीछे घर में घुसे चोर सोना-चांदी के जेवर चोरी करके ले गये।
पुलिस के अनुसार उग्रसेन जाट ने रिपोर्ट दी कि मैं परिवार सहित शादी समारोह में गया हुआ था। शाम करीब चार बजे वापिस लौटा, तो घर के ताले टूटे हुए थे। सामान बिखरा हुआ था। घर से सोने का एक लॉकेट, एक झुमका, चांदी की पाजेब, चांदी के चार छल्ले, आर्टिफिशियल चेन, लॉकेट, दो अगूंठी, व 400 रुपए की नगदी गायब थी।

No comments