Breaking News

गंगनहर प्रणाली की नहरों में आंशिक नहरबंदी शुरू, 1 अप्रैल से पूर्णतया बंदी

गंगनहर प्रणाली में 25 मार्च से आंशिक नहरबंदी शुरू हो गई है। अब नहरों में सिर्फ पेयजल के लिए ही पानी दिया जा रहा है। यह आंशिक बंदी  30 अप्रैल तक रहेगी। इसके बाद  1 से 20 अप्रैल तक पूर्णतया नहरबंदी रहेगी। गंगनहर के प्रोजेक्ट चेयरमैन हरविन्द्र सिंह गिल ने बताया कि बुधवार को एलएनपी, जीजी, पीएस, बीबी, समेजा, जैड, करणजी और एच में पेयजल के लिए पानी दिया जा रहा है।
जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता धीरज चावला ने बताया कि वर्तमान में जो नहरें वरीयता अनुसार रेगुलेशन में हैं, उनमें प्राथमिकता पेयजल की रहेगी और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को पेयजल के लिए बरमा लगाने की अनुमति दी गई है।

No comments