सर्राफा संघ ने किया होली स्नेह मिलन का आयोजन
श्रीगंगानगर के सर्राफा संघ की ओर से सुखाडिय़ा नगर मार्ग पर स्थित होटल खुराना पैलेस में होली स्नेह मिलन का आयोजन किया। सर्राफा संघ अध्यक्ष अंकुर मगलानी, संरक्षक विजय भोला,सचिव रवि गोटेवाला, कोषाध्यक्ष पवन जैन, सदस्य एमपीसिंह, गौरव गुप्ता, विशाल गुप्ता, धनराज गुप्ता ,मुकेश गुप्ता नीरज बंसल ,अमित लालगढिय़ा, दीपक लालगढिय़ा, तरुण बंसल आदि शामिल हुए। सभी सदस्यों द्वारा एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष अंकुर मगलानी ने ज्वेलर्स के समक्ष आ रहीं विभिन्न समस्याओं के बारे में चर्चा की।
No comments