Breaking News

सर्राफा संघ ने किया होली स्नेह मिलन का आयोजन

श्रीगंगानगर के सर्राफा संघ की ओर से सुखाडिय़ा नगर मार्ग पर स्थित होटल खुराना पैलेस में होली स्नेह मिलन का आयोजन किया। सर्राफा संघ अध्यक्ष अंकुर मगलानी, संरक्षक विजय भोला,सचिव रवि गोटेवाला, कोषाध्यक्ष पवन जैन, सदस्य  एमपीसिंह, गौरव गुप्ता, विशाल गुप्ता, धनराज गुप्ता ,मुकेश गुप्ता नीरज बंसल ,अमित लालगढिय़ा, दीपक लालगढिय़ा, तरुण बंसल आदि शामिल हुए। सभी सदस्यों द्वारा एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष अंकुर मगलानी ने ज्वेलर्स के  समक्ष आ रहीं विभिन्न समस्याओं के बारे में चर्चा की।

No comments