अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल से नशे का कारोबार
राजस्थान में सर्वाधिक हाई सिक्योरिटी अजमेर जेल से ही नशे के कारोबार का संचालन किया जा रहा है। इस कारोबार का पता लगाने के लिए श्रीगंगानगर जिले की मुकलावा थाना पुलिस ने इस जेल में बंद गैंगस्टर ऋतिक ठाकुरवानी उर्फ बॉक्सर को अदालत से प्रोडक्शन वारंट जारी करवारकर अपनी हिरासत में लिया है। उसे अजमेर जेल से कड़ी सुरक्षा में बुधवार को श्रीगंगानगर लाया गया और अदालत में पेश किया गया।
मुकलावा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर संपत धायल ने बताया कि पिछले हफ्ते गिरफ्तार किए गए रमेश उर्फ धोलू से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उसने अजमेर जेल में बंद ऋतिक बॉक्सर के कहने पर विगत 19 फरवरी को रायसिंहनगर निवासी दंपति आशीष राठी- सिमरन राठी को अवैध रूप से हैरोइन की सप्लाई की थी। इस दंपति को रायसिंहनगर थाना के प्रभारी सीआई सत्यनारायण गोदारा ने विगत एक मार्च को घर पर छापा मार कर गिरफ्तार किया था।
मुकलावा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर संपत धायल ने बताया कि पिछले हफ्ते गिरफ्तार किए गए रमेश उर्फ धोलू से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उसने अजमेर जेल में बंद ऋतिक बॉक्सर के कहने पर विगत 19 फरवरी को रायसिंहनगर निवासी दंपति आशीष राठी- सिमरन राठी को अवैध रूप से हैरोइन की सप्लाई की थी। इस दंपति को रायसिंहनगर थाना के प्रभारी सीआई सत्यनारायण गोदारा ने विगत एक मार्च को घर पर छापा मार कर गिरफ्तार किया था।
No comments