करोड़ों के फ्रॉड में दो और भूखंड कुर्क करने के लिए अदालत में परिवाद पेश
फर्जी ट्रेडिंग एप से हजारों करोड रुपए का देश भर में हजारों लोगों से फ्रॉड करने के श्रीगंगानगर में उजागर हुए मामले के मुख्य आरोपियों को पुलिस डेढ़ महीने बाद भी नहीं पकड़ पाई है। अलबत्ता पुलिस ने आरोपियों द्वारा फ्रॉड से हासिल की गई रकम से जयपुर में खरीदे दो और भूखंडों को कुर्क करने के लिए अदालत में परिवार दायर किया है।
पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि जयपुर में अजमेर रोड पर ओमेक्स सिटी और जगदंबा कॉलोनी में आरोपियों द्वारा खरीदे गए दो भूखंडों को कुर्क करने के लिए अदालत में परिवाद पेश किया गया है। यह भूखंड फरार आरोपी अजय आर्य ने एक अन्य आरोपी करमजीत सिंह के पिता मलकीतसिंह के साथ ठगी की राशि से संयुक्त रूप से खरीदे हैं। इन भूखंडों की कीमत पुलिस ने चार से पांच करोड रुपए होने का दावा किया है। इससे पहले पुलिस ने एक लग्जरी कार जब्त किया था।
मुख्य आरोपी अजय आर्य के श्रीगंगानगर की अंबिका एनक्लेव द्वितीय कॉलोनी में स्थित मकान पर मारे छापे में 10 लाख रुपए नगद मिले थे।
पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि जयपुर में अजमेर रोड पर ओमेक्स सिटी और जगदंबा कॉलोनी में आरोपियों द्वारा खरीदे गए दो भूखंडों को कुर्क करने के लिए अदालत में परिवाद पेश किया गया है। यह भूखंड फरार आरोपी अजय आर्य ने एक अन्य आरोपी करमजीत सिंह के पिता मलकीतसिंह के साथ ठगी की राशि से संयुक्त रूप से खरीदे हैं। इन भूखंडों की कीमत पुलिस ने चार से पांच करोड रुपए होने का दावा किया है। इससे पहले पुलिस ने एक लग्जरी कार जब्त किया था।
मुख्य आरोपी अजय आर्य के श्रीगंगानगर की अंबिका एनक्लेव द्वितीय कॉलोनी में स्थित मकान पर मारे छापे में 10 लाख रुपए नगद मिले थे।
No comments