ऑस्ट्रेलिया में एक्सीडेंट में घायल हुए बेटे की फोन पर रोने की आवाज सुना कर पिता से पांच लाख रुपए ठगे
श्रीगंगानगर जिले के गजसिंहपुर निवासी एक शख्स को ऑस्ट्रेलिया में रह रहे उसके बेटे का एक्सीडेंट हो जाना बताकर पांच लाख का साइबर फ्रॉड करने का मामला उजागर हुआ है।
पुलिस के मुताबिक परूषोतमलाल अरोडा ने बताया कि बेटा आस्ट्रेलिया में रहता है। उसे वॉटसऐप पर कॉल आयी कि उसके बेटे का रोड एक्सीडेट हो गया है। उसके इलाज के लिए फौरन पांच लाख रूपये की जरूरत है। कॉल करने वाले ने अपना नाम विशाल बताया और कहा कि वह उसके बेटे साहिल अरोडा का दोस्त है। उसने उसके बेटे के रोने की आवाज सुनाई। इस पर वह घबरा गया। उसने अपने एक जानकार से 5 लाख रूपये नगदी उधार लिये और तथाकथित कॉलर विशाल द्वारा बताए गए तीन खातों में जमा करवा दिये। इनमें एक खाता आजाद कुमार, दूसरा जीतू और तीसरा खाता दिनेश कुमार के नाम से है। बाद में उससे 15 लाख रूपये की ओर डिमांड की गई। उसे ईशा हंस के नाम बैंक अकाउंट नंबर दिया गया। इस फ्राड के बारे में बुधवार शाम को बेटे से बात करने से पता चला। पुलिस ने बताया कि साइबर फ्रॉड का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक परूषोतमलाल अरोडा ने बताया कि बेटा आस्ट्रेलिया में रहता है। उसे वॉटसऐप पर कॉल आयी कि उसके बेटे का रोड एक्सीडेट हो गया है। उसके इलाज के लिए फौरन पांच लाख रूपये की जरूरत है। कॉल करने वाले ने अपना नाम विशाल बताया और कहा कि वह उसके बेटे साहिल अरोडा का दोस्त है। उसने उसके बेटे के रोने की आवाज सुनाई। इस पर वह घबरा गया। उसने अपने एक जानकार से 5 लाख रूपये नगदी उधार लिये और तथाकथित कॉलर विशाल द्वारा बताए गए तीन खातों में जमा करवा दिये। इनमें एक खाता आजाद कुमार, दूसरा जीतू और तीसरा खाता दिनेश कुमार के नाम से है। बाद में उससे 15 लाख रूपये की ओर डिमांड की गई। उसे ईशा हंस के नाम बैंक अकाउंट नंबर दिया गया। इस फ्राड के बारे में बुधवार शाम को बेटे से बात करने से पता चला। पुलिस ने बताया कि साइबर फ्रॉड का मामला दर्ज किया है।
No comments