हैरोइन की तस्करी करते मामा-भांजी गिरफ्तार
श्रीगंगानगर जिले में समेजा कोठी पुलिस ने हैरोइन की तस्करी करने के आरोप में पंजाब निवासी एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है, जो कि रिश्ते में मामा-भांजी हैं। इनके कब्जे से 50 ग्राम ही हैरोइन बरामद हुई है। दोनों एक कार में सवार थे। कार चला रहा कुख्यात तस्कर भाग जाने में कामयाब हो गया।
समेजा कोठी थाना प्रभारीसीआई कृष्णकुमार ने बताया कि मंगलवार देर शाम को भारतमाला मार्ग पर चक 89-जीबी के समीप एक संदिग्ध कार को रोका गया। कार रुकते ही उसका चालक मनदीपसिंह फरार हो गया जबकि कार में सवार हरदीप सिंह और सुरेंद्र पाल कौर को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 50 ग्राम हैरोइन बरामद हुई।
समेजा कोठी थाना प्रभारीसीआई कृष्णकुमार ने बताया कि मंगलवार देर शाम को भारतमाला मार्ग पर चक 89-जीबी के समीप एक संदिग्ध कार को रोका गया। कार रुकते ही उसका चालक मनदीपसिंह फरार हो गया जबकि कार में सवार हरदीप सिंह और सुरेंद्र पाल कौर को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 50 ग्राम हैरोइन बरामद हुई।
No comments