हनुमानगढ़ में गेहूं की समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद होगी 15 मार्च से
रबी फसल की सरकारी खरीद प्रक्रिया को लेकर बुधवार को हनुमानगढ़ के जिला कलेक्टर काना राम ने संबंधित विभागों, व्यापारी संगठनों और श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में सरकारी खरीद की तैयारियों, किसानों के पंजीकरण और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं, सरसों, चना खरीद की रणनीति पर चर्चा की गई। गेहूं की सरकारी खरीद 15 मार्च से 30 जून तक की जाएगी, वहीं इसके पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है। सरसों और चने की सरकारी खरीद 1 अप्रेल से प्रस्तावित है। सरसों और चने की सरकारी खरीद के लिए 19 केंद्र बनाए गए है। जिला कलक्टर ने बताया कि इस वर्ष गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,425 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है। इसके अतिरिक्त, राज्य सरकार द्वारा 150 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस प्रदान किया जाएगा।
No comments