Breaking News

पूज्य सिन्धी पंचायत कल मनाएगी चेटीचंड महोत्सव

श्रीगंगानगर में पूज्य सिन्धी पंचायती 63वां चेटीचंड महोत्सव 30 मार्च को धूमधाम से मनाएगी।  मेला कमेटी अध्यक्ष चंद्र कुमार मोटवानी ने बताया कि चेटीचंड का पर्व भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। भगवान झूलेलाल सिंधियों के संरक्षक होने के साथ-साथ आराध्य देव भी हैं। साथ ही इसी दिन से सिंधी नववर्ष की भी शुरुआत होती है। चेटीचंड महोत्सव कार्यक्रमों का आगाज 30 मार्च, रविवार को सुबह 8.15 बजे विनोबा बस्ती स्थित झूलेलाल मंदिर में झंडारोहण से होगा। इसके बाद सुबह 9.15 बजे महाआरती की जाएगी।

No comments