Breaking News

जाति प्रमाण-पत्र में सिख शब्द जोडऩे की मांग

श्रीगंगानगर के इंटरनेशनल रंगरेटा दल तथा सरबत खालसा पंथ ऑल इंडिया रंगरेटा यूथ एकता मंच सहित मजहबी समाज के प्रबुद्धजनों ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा को ज्ञापन सौंपकर मजहबी सिख समाज के जाति प्रमाण-पत्र में मजहबी के साथ 'सिखÓ शब्द जोडऩे की मांग की है।
सरबत खालसा पंथ ऑल इंडिया रंगरेटा यूथ एकता मंच प्रदेशाध्यक्ष स. लखवीर सिंह लखा ने बताया कि संगठन ने सादुलशहर विधायक गुरवीर सिंह बराड़ के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा से मिलकर इस संबंध में ज्ञापन दिया।

No comments