Breaking News

नॉनवेज होटल पर दो दर्जन से अधिक लोगों ने किया हमला

हनुमानगढ़ जिले के पल्लू कस्बे में मेगा हाइवे पर स्थित नॉनवेज के एक होटल पर दो दर्जन से अधिक लोगों ने देर रात हमला कर दिया। हमलावरों ने होटल मालिक व कर्मचारियों से मारपीट। होटल का सामान गाडिय़ों में डाल लिया और शेष सामान को आग लगा दी। इस घटना में 50 मुर्गे व 6 बकरे जिंदा जला दिये। पीडि़त ने एसपी को ज्ञापन देकर मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार बीकानेर जिले के गांव जैतपुर निवासी श्योकत अली ने मुकदमे में बताया कि मेरे रॉयल चिकन होटल पर रात साढ़े 11 बजे कुलदीप निवासी फतेहगढ़, टेकचंद उर्फ राजेश पुत्र धर्मपाल जाट निवासी कनवानी रावतसर, राजकुमार जाट निवासी कनवानी आये। इन लोगों ने होटल में सो रहे मेरे व मेरे कर्मचारियों के साथ मारपीट की। इसी दौरान पिकअप जीप में सवार 25-30 जने होटल पर आये।

No comments