पदमपुर मार्ग पर लोक परिवहन बस ने फिर किया हादसा, टैम्पू में टक्कर लगने पर युवक गंभीर घायल
श्रीगंगानगर में पदमपुर मार्ग पर तेज रफ्तार से दौड़ती लोक परिवहन की बसें लगातार हादसों को अंजाम दे रही हैं। इस मार्ग पर पदमपुर बाईपास तक गति सीमा 30 किमी प्रति घंटा तय है। इसके बावजूद शहरी क्षेत्र में बसें 80 की स्पीड से दौड़ती हैं। इस मार्ग पर आये दिन हादसों को अंजाम दिया जा रहा है। ताजा घटना पदमपुर मार्ग पर गुरूनगर पुलिया के सामने हुई। लोक परिवहन सेवा की बस नम्बर आरजे 13 पीए-4646 ने टैम्पू में टक्कर मार दी। हादसे में टैम्पू सवार गुरमेल सिंह निवासी 49 आरबी पदमपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। गुरमेल सिंह श्रीगंगानगर से टैम्पू में सवार होकर 7 ए छोटी की तरफ जा रहा था। रास्ते में पदमपुर की तरफ से आ रही बस ने टैम्पू में टक्कर मार दी।
No comments