श्रीगंगानगर में एक बार फिर लगेगा एज्यूकेशन एवं पासपोर्ट-वीजा फेयर
देश-विदेश में शिक्षा के मार्ग दर्शन के लिए एक बहुउपयोगी एज्यूकेशन एवं पासपोर्ट-वीजा फेयर का आयोजन शीघ्र ही श्रीगंगानगर में किया जा रहा है। इस फेयर में स्कूली शिक्षा से लेकर रोजगार प्राप्त करने तक का मार्ग दर्शन मिल सकेगा।
देश में शिक्षा प्राप्त करने के क्या-क्या माध्यम है? विदेशों में जाकर शिक्षा एवं रोजगार कैसे प्राप्त किए जाएं? पासपोर्ट-विजा बनवाने के क्या-क्या नियम है? साइबर ठगी से कैसे बचा जाए? सहित अनेक उपयोगी जानकारी 3 दिवसीय फेयर में दी जाएगी। इस फेयर में श्रीगंगानगर जिले के अलावा राज्य के अन्य शहरों से शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि जानकारी सहित उपलब्ध रहेंगे।
सांध्य बॉर्डर टाइम्स और एसबीटी न्यूज की मीडिया पार्टनरशिप में होने वाले उक्त आयोजन की तैयारियां जोरों से चल रही है। 22-23 और 24 अप्रैल 2025 को लगने वाले फेयर का आयोजन श्रीगंगानगर में हनुमानगढ़ मार्ग स्थित अग्रवाल ट्रस्ट में किया जाएगा।
फेयर संबंधी अन्य जानकारी मो. 94143-18281, 98873-96567 से प्राप्त की जा सकती है।
देश में शिक्षा प्राप्त करने के क्या-क्या माध्यम है? विदेशों में जाकर शिक्षा एवं रोजगार कैसे प्राप्त किए जाएं? पासपोर्ट-विजा बनवाने के क्या-क्या नियम है? साइबर ठगी से कैसे बचा जाए? सहित अनेक उपयोगी जानकारी 3 दिवसीय फेयर में दी जाएगी। इस फेयर में श्रीगंगानगर जिले के अलावा राज्य के अन्य शहरों से शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि जानकारी सहित उपलब्ध रहेंगे।
सांध्य बॉर्डर टाइम्स और एसबीटी न्यूज की मीडिया पार्टनरशिप में होने वाले उक्त आयोजन की तैयारियां जोरों से चल रही है। 22-23 और 24 अप्रैल 2025 को लगने वाले फेयर का आयोजन श्रीगंगानगर में हनुमानगढ़ मार्ग स्थित अग्रवाल ट्रस्ट में किया जाएगा।
फेयर संबंधी अन्य जानकारी मो. 94143-18281, 98873-96567 से प्राप्त की जा सकती है।
No comments