40 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में एसओजी खोलेगी राज
40 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में एसओजी जयपुर की गिरफ्त में आये पंकज अग्रवाल पुत्र पे्रम अग्रवाल निवासी नागपाल कॉलोनी से रिमांड अवधि के दौरान कड़ी पूछताछ की जा रही है। एसओजी की टीम इस धोखाधड़ी के मामले में संलिप्त अन्य लोगों की भूमिका को लेकर भी तहकीकात कर रही है। इधर श्रीगंगानगर की कोर्ट में आरोपी पंकज की पत्नी द्वारा अवैध हिरासत में रखने का प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया है।
एसओजी के जांच अधिकारी, डीवाईएसपी शिव कुमार भारद्वाज ने बताया कि आरोपी पंकज अग्रवाल को श्रीगंगानगर की कोर्ट में पेश करके पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपी की पत्नी ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र पेश करके आरोप लगाया था कि मेरे पति पंकज अग्रवाल को अवैध हिरासत में रखा गया। इस पर एसओजी व पुलिस ने तथ्यात्मक ढंग से कोर्ट को बताया कि पंकज को अवैध हिरासत में नहीं रखा गया। गिरफ्तारी नियमानुसार की है। इस पर कोर्ट ने पंकज की पत्नी का प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया।
एसओजी के जांच अधिकारी, डीवाईएसपी शिव कुमार भारद्वाज ने बताया कि आरोपी पंकज अग्रवाल को श्रीगंगानगर की कोर्ट में पेश करके पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपी की पत्नी ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र पेश करके आरोप लगाया था कि मेरे पति पंकज अग्रवाल को अवैध हिरासत में रखा गया। इस पर एसओजी व पुलिस ने तथ्यात्मक ढंग से कोर्ट को बताया कि पंकज को अवैध हिरासत में नहीं रखा गया। गिरफ्तारी नियमानुसार की है। इस पर कोर्ट ने पंकज की पत्नी का प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया।
No comments