Breaking News

हनुमानगढ़ की सरस डेयरी में आज से दूध और घी की नि:शुल्क जांच शुरू

अब आप अपने घर में उपयोग ले रहे घी-दूध की नि:शुल्क जांच करा सकते हैं। घी-दूध खुला हो या पैक्ड और चाहे किसी भी ब्रांड का हो, आपको बस 50 एमएल कच्चे दूध या घी का सैम्पल अपने नजदीकी जिला दुग्ध संघ की लेबोरेट्री में लेकर जाना है।
इस संबंध में सरस डेयरी हनुमानगढ़ के महाप्रबंधक उग्रसेन सहारण से बात की तो उन्होंने बताया कि आज से सरस डेयरी हनुमानगढ़ में व्यापक स्तर पर घी और दूध की जांच करने शुरू कर दी है। श्रीगंगानगर के बारे में उन्होंने कहा कि  जब कभी डेयरी की मोबाइल प्रयोगशाला श्रीगंगानगर में आए तो कोई भी जांच करवा सकता है।

No comments