राशन कार्ड धारकों को नहीं मिलेगा मुफ्त में मिलने वाला गेहूं
राजस्थान में राशन कार्ड धारकों को मुफ्त गेहूं वितरण को लेकर एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है। अधिकारियों की लापरवाही और घोटालों के कारण यह योजना अब सवालों के घेरे में है। कई इलाकों में लाखों रुपए कीमत का गेहूं वितरण से पहले ही गायब हो गया। खासकर फागी, माधोराजपुरा और आसपास के ग्रामीण इलाकों में गेहूं के 4,000 क्विंटल से ज्यादा की खुर्द-बुर्द हो जाने की खबरें आई हैं। अधिकारियों ने इस मामले को दबाने के लिए अन्य क्षेत्रों में पोस मशीनें भेजकर गेहूं वितरण किया, ताकि घपला ज्यादा तूल न पकड़े।
No comments