सरपंच और वीडीओ की नकली मुहर-साइन से बना लिए 32 फर्जी पट्टे
झालावाड़ जिले की भवानी मंडी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मोगरा में फर्जी दस्तावेजों और सरपंच-वीडीओ की नकली मुहर-साइन से लगभग तीन दर्जन से अधिक फर्जी पट्टे बनवा लिए गए। इन पट्टों से बैंकों से लोन भी ले लिया और मकान तक बनवा लिए। करीब पांच माह पहले इसको लेकर मामला दर्ज हुआ। जांच में अब तक 32 पट्टे फर्जी पाए गए हैं लेकिन दोषियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्राम पंचायत मोगरा गांव में अज्ञात लोगों ने सरकारी, चरागाह और आबादी भूमि पर ये फर्जी पट्टे जारी कर लोगों से अवैध वसूल की।
No comments