हवा भरते ही फूटा फुटबाल, खेल सामग्री की गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर की ओर से सरकारी स्कूलों में खेल सामग्री का बजट देने की बजाए इस बार मुख्यालय स्तर से सीधा खेल सामान पहुंचाया जा रहा है। एक तो खेल सामान सप्लाई करने का काम सत्र पूरा होने पर किया जा रहा है और दूसरा खेल सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। नागौर जिले की एक स्कूल में तो फुटबाल में हवा भरते ही फट गया और ब्लेडर बाहर आ गया। शारीरिक शिक्षकों का कहना है कि मुख्यालय स्तर पर अपनाई गई टेंडर प्रक्रिया में बड़े स्तर पर धांधली हुई है, जिसकी जांच की जानी चाहिए।
No comments