Breaking News

वन मंत्री ने करणी माता मेले की तैयारियों का जायजा लिया

राजस्थान के वन मंत्री संजय शर्मा ने अलवर में करणी माता मेले की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क पर व्हाइट पट्टी और सुरक्षा साइनेज लगवाने की बात कही। मंदिर तक पहुंचने वाले रास्ते को ठीक कराकर बायोडायवर्सिटी पार्क में तितली पार्क बनाने के निर्देश दिए। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाने के निर्देश भी जारी हुए। मेले की शुरुआत 30 मार्च से होगी, जिसमें श्रद्धालु सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक पहुंच सकेंगे। सरिस्का टाइगर रिजर्व के पास मंदिर स्थित है, जहां वन्यजीवों के खतरे के प्रति सावधान किया जाएगा।

No comments