Breaking News

लोकगीतों पर देर तक झूमते रहे श्रोता

श्रीगंगानगर में राष्ट्रीय कला मंदिर की ओर से रविवार शाम चौधरी रामजस कला सदन ऑडिटोरियम में आयोजित फागोत्सव कार्यक्रम में राजस्थानी होली लोकगीतों पर श्रोता देर तक झूमते रहे।
डॉ अंजू बोरड़, शैलजा चितलांगिया और घनश्याम बिनानी ने लगभग डेढ़ घंटे तक लगातार राजस्थानी होली लोकगीतों तथा भजनों की प्रस्तुतियों से श्रोताओं को सराबोर कर दिया। संगीतकार मनोज आर्य के निर्देशन में ऑक्टोपैड पर केसी कुमार, ढोल पर सुरमा और ढोलक पर मुकेश कुमार ने संगत की।

No comments