Breaking News

फाल्गुन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

गजसिंहपुर में 'एकादशी की शाम, बाबा श्याम के नामÓ के तहत मेरे श्याम ग्रुप ने कस्बे के वार्ड 8 में स्थित अरोड़वंश श्री हनुमान मन्दिर में फाल्गुन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया।
अरोड़वंश हनुमान मंदिर के प्रधान इन्द्र काठपाल ने बताया कि फाल्गुन महोत्सव के उपलक्ष्य में गजसिंहपुर के अरोड़वंश हनुमान मंदिर में आज रात एकादशी संकीर्तन महोत्सव कार्यक्रम होगा। जो रात 8:30 बजे शुरू होकर प्रभु इच्छा तक जारी रहेगा।
इस संकीर्तन में बाहर से आने वाली कलाकार मनीषा विज, गजसिंहपुर से सुनील बजाज एवं मनोज कामरा भजन प्रस्तुत करेंगे।

No comments