Breaking News

बाबा श्याम के फाल्गुन मेले में श्रीगंगानगर डिपो से लगाई आठ बसें


अगले चार दिन तक जिले के कुछ रूट पर बसों की संख्या में कुछ कमी आ सकती है। असल राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने श्रीगंगानगर से आठ बसें खाटू श्याम बाबा के शनिवार से लगने वाले मेले के लिए मंगवाई हैं। ये बसें अगले चार दिन यानी बारह मार्च तक सीकर जिले में लगने वाले खाटू श्याम मेले में सेवा देंगी। ऐसे में श्रीगंगानगर डिपो से इन बसों को खाटू श्याम बाबा भिजवा दिया गया है। इससे श्रीगंगानगर जिले में वर्तमान में चल रही बसों में से कुछ रूट पर बसों की संख्या थोड़ी कम की जा सकती है। कुछ रूट पर जहां महज पांच से सात मिनट बाद ही बसें चलती हों, वहां पंद्रह से बीस मिनट के अंतराल से बसें चलाई जा सकती हैं। रोडवेज प्रबंधन से जुड़े अधिकारी भी इसे स्वीकार करते हैं। रोडवेज प्रबंधन के अधिकारियों का कहना है कि खाटू श्याम बाबा का  मेला प्रदेश का बड़ा आयोजन है।

No comments