Breaking News

गजसिंहपुर-श्री करनपुर मार्ग पर किसानों का महापड़ाव शुरू

गजसिंहपुर क्षेत्र सहित श्रीगंगानगर जिले के किसानों ने गजसिंहपुर-श्रीकरणपुर मार्ग पर एन एच 911 पर भारत माला रोड पर हजारों की संख्या मे ट्रैक्टर ट्रॉलियों के साथ  लोहारा पुल पर अनिश्चितकालीन महपड़ाव शुरू कर दिया। किसानों ने कहा कि जब तक सरकार किसानों की प्रमुख मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लेती तब तक यह महापड़ाव जारी रहेगा। किसान पानी चोरी करने के दोषियों की उम्रभर के लिए बारी काटने की मांग कर रहे हैं। गंगनहर परियोजना अध्यक्ष हरविन्द्र सिंह गिल, अन्य अध्यक्ष व किसान आज तक 500-550 पाइपें पकड़ चुके हैं परन्तु इनमें से विभाग ने महज 10-12 दोषियों पर ही एफआईआर दर्ज करवाई है।

No comments