लॉयंस क्लब स्वाभिमान के चिकित्सा शिविर में कई लाभान्वित
लॉयंस इंटरनेशनल रीजन बांके बिहारी की इकाई लॉयंस क्लब श्रीगंगानगर स्वाभिमान की ओर से रिद्धि सिद्धि प्रथम स्थित योग पार्क में नि:शुल्क जांच एवं चिकित्सा शिविर लगाया गया जिससे अनेक लोग लाभान्वित हुए। लॉयंस स्वाभिमान के संस्थापक अध्यक्ष प्रो बीएम सचदेवा ने बताया कि शिविर में होमियोपैथी डॉ. महक छाबड़ा और फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. रूहानी ने सेवाएं दी। डॉ. मोरपन के सहयोग से नि:शुल्क ग्लूको मीटर वितरित किए गए। शिविर में डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।
No comments