Breaking News

श्री अरोड़वंश वेलफेयर सोसायटी ने लगाया नि:शुल्क रक्तदान शिविर

श्री अरोड़वंश वेलफेयर सोसायटी श्रीगंगानगर की ओर से शहीद दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्ष राजपाल पपनेजा ने बताया कि ग्राम पंचायत भवन चूनावढ़ में लगाए गए रक्तदान शिविर में सर्वप्रथम शहीद-ए-आजम भगत सिंह, शहीद राजगुरु व शहीद सुखदेव को पुष्पांजलि अर्पित की गई। शिविर में श्री अरोड़वंश वेलफेयर सोसायटी पदाधिकारियों, सदस्यों व ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। भामाशाह सेठ सुशील कुमार बिहाणी ब्लड सेंटर की टीम ने 65 यूनिट रक्त संग्रहित किया। अध्यक्ष राजपाल पपनेजा ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला तथा श्री अरोड़वंश वेलफेयर सोसायटी की सेवा गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर संरक्षक मनोहरलाल चावला सहित विभिन्न पदाधिकारी मौजूद रहे।

No comments