Breaking News

लायलपुर फार्म में स्थित गेस्ट हाउस पर कब्जे का प्रयास

श्रीगंगानगर के तीन पुली के निकट ग्राम 5 जैड में स्थित लायलपुर फार्म में बने गेस्ट हाउस पर कब्जे का प्रयास करने व फर्जी दस्तावेजों से विद्युत कनेक्शन जारी करवाने के आरोप में जवाहरनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमे में निवर्तमान महिला पार्षद, उसके पति सहित तीन जनों पर आरोप लगाये गये हैं।
पुलिस के अनुसार लायलपुर फार्म निवासी सतनाम नरूला  पुत्र करतार नरूला की रिपोर्ट पर पूर्व पार्षद संतोष डागला, उसके पति रमेश डागला निवासी गोविंदनगर तीन पुली व इकबाल सिंह निवासी मोहनपुरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सतनाम नरूला ने आरोप लगाया कि मेरी कृषि भूमि में किन्नू व अन्य बाग लगे हुए हैं। खेतों में काम करने के लिए मजदूर आते रहते हैं। इकबाल सिंह भी मजदूरी करने आता था।

No comments