विधानसभा में कांग्रेस एमएलए बोले- स्पीकर मंत्री को बचा रहे:सदन को गुमराह करने वाला जवाब दे रहे हैं, जो गलत
राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान जलसंसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने बताया कि 950 करोड़ के बजट में से धौलपुर लिफ्ट पर 534 करोड़ और कालीतीर प्रोजेक्ट पर 442 करोड़ खर्च किए गए हैं। इस जवाब से नाराज कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा ने कहा कि मंत्री सदन को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने पूछा कि बजट में 950 करोड़ की घोषणा की गई थी, लेकिन वास्तविक बजट कितना दिया गया?
बोहरा ने मंत्री पर गलत जवाब देने का आरोप लगाते हुए कहा- पहले तो वन पर्यावरण की मंजूरी के बिना प्रोजेक्ट आगे बढ़ाना ही गलत था। स्पीकर ने बोहरा के दो सवाल पूरे होने का हवाला देते हुए अगला सवाल पुकार लिया। इस पर बोहरा ने स्पीकर से कहा- आप मंत्री को बचा रहे हैं। मंत्री सदन को गुमराह करने वाला जवाब दे रहे हैं, जो गलत है।
बोहरा ने मंत्री पर गलत जवाब देने का आरोप लगाते हुए कहा- पहले तो वन पर्यावरण की मंजूरी के बिना प्रोजेक्ट आगे बढ़ाना ही गलत था। स्पीकर ने बोहरा के दो सवाल पूरे होने का हवाला देते हुए अगला सवाल पुकार लिया। इस पर बोहरा ने स्पीकर से कहा- आप मंत्री को बचा रहे हैं। मंत्री सदन को गुमराह करने वाला जवाब दे रहे हैं, जो गलत है।
No comments