Breaking News

रुपये वापिस मांगे, तो युवक को घर बुला कर अधमरा किया

श्रीगंगानगर जिले के लालगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के गांव जमीतसिंहवाला में रहने वाले एक युवक को घर बुला कर अधमरा करने व उसके कपड़े उतार कर वीडियो बनाने की घटना सामने आई है। पुलिस ने पीडि़त के भाई की रिपोर्ट पर कई जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार गांव निवासी कुलविन्द्र सिंह की रिपोर्ट पर गगन उर्फ बबलू, मदन उर्फ मददू व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कुलविन्द्र सिंह ने पुलिस को बताया कि मेरे भाई हरपिन्द्र सिंह का गगन व मदन के साथ रुपयों को लेनदेन था। 17 मार्च को आरोपियों ने बातचीत के बहाने से मेरे भाई हरपिन्द्र सिंह को अपने घर बुलाया। आरोपियों ने मेरे भाई से मारपीट की। गले में साफा बांध कर जान से मारने का प्रयास किया।

No comments