किशोरी का अपहरण करने के अभिषेक से पूछताछ में चौका देने वाला खुलासा
श्रीगंगानगर में एसएसबी रोड पर एक कॉलोनी में रहने वाले एक परिवार की 16 वर्षीय किशोरी को लगभग 7 महीने पहले स्वर्ण आभूषणों और नगदी सहित ले जाने के आरोप में पकड़े युवक अभिषेक से पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में चौका देने वाला खुलासा हुआ है।
जांच कर रहे डीएसपी विष्णु खत्री ने बताया कि अभिषेक और उसकी मां माया ने किशोरी को बरगला कर सारे सोने के आभूषण तथा नगदी को समेट लिया था। पिछले वर्ष 18 अगस्त को किशोरी के एक परिवारजन द्वारा जवाहरनगर थाने में दर्ज करवा अपहरण के मुकदमे में आभूषण और नगदी भी ले जाने का जिक्र किया गया था, लेकिन आभूषण कितने थे इसका खुलासा अब अभिषेक के पकड़े जाने पर हुआ है।
अभिषेक को अदालत में पेश करने पर 1 अप्रैल तक रिमांड मिला और गहन पूछताछ में खुलासा हुआ है कि लगभग डेढ़ किलो स्वर्णाभूषण उनके हाथ लगे थे। लगभग डेढ़ किलो स्वर्ण आभूषण का वर्तमान बाजार कीमत आकलन किया जाए तो राशि लगभग एक करोड़ 35 लाख रुपए बनती है। जांच अधिकारी ने बताया कि पूर्व में आधा-पौना किलो सोने के आभूषण ले जाने का ही पता चला था लेकिन अभिषेक से जब पूछताछ की गई तो उसने उनके हाथ लगे आभूषणों का पूरा विवरण दिया।
जांच कर रहे डीएसपी विष्णु खत्री ने बताया कि अभिषेक और उसकी मां माया ने किशोरी को बरगला कर सारे सोने के आभूषण तथा नगदी को समेट लिया था। पिछले वर्ष 18 अगस्त को किशोरी के एक परिवारजन द्वारा जवाहरनगर थाने में दर्ज करवा अपहरण के मुकदमे में आभूषण और नगदी भी ले जाने का जिक्र किया गया था, लेकिन आभूषण कितने थे इसका खुलासा अब अभिषेक के पकड़े जाने पर हुआ है।
अभिषेक को अदालत में पेश करने पर 1 अप्रैल तक रिमांड मिला और गहन पूछताछ में खुलासा हुआ है कि लगभग डेढ़ किलो स्वर्णाभूषण उनके हाथ लगे थे। लगभग डेढ़ किलो स्वर्ण आभूषण का वर्तमान बाजार कीमत आकलन किया जाए तो राशि लगभग एक करोड़ 35 लाख रुपए बनती है। जांच अधिकारी ने बताया कि पूर्व में आधा-पौना किलो सोने के आभूषण ले जाने का ही पता चला था लेकिन अभिषेक से जब पूछताछ की गई तो उसने उनके हाथ लगे आभूषणों का पूरा विवरण दिया।
No comments