हालात की मारी हुमायरा को वापस पाकिस्तान भेजा
पाकिस्तान से श्रीगंगानगर आई युवती हुमायरा को मंगलवार को वापस पाकिस्तान भेज दिया गया। श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल की बिंजौर पोस्ट से दोपहर लगभग 3 बजे हुमायरा को पाकिस्तानी रेंजर्स के सुपुर्द किया गया। हुमायरा वापस पाकिस्तान नहीं जाना चाहती थी। वह भारत में ही रहने की इच्छुक थी।
पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान राज्य के जिला कैच में तुरबत तहसील अंतर्गत गांव दगरी खान में वसीम नामक युवक से विवाहित हुमायरा के एक बेटा और एक बेटी है। वह 17 मार्च की सुबह अनूपगढ़ सेक्टर की विजेता पोस्ट के नजदीक अवैध रूप से पार कर भारतीय क्षेत्र में आ गई थी।
पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान राज्य के जिला कैच में तुरबत तहसील अंतर्गत गांव दगरी खान में वसीम नामक युवक से विवाहित हुमायरा के एक बेटा और एक बेटी है। वह 17 मार्च की सुबह अनूपगढ़ सेक्टर की विजेता पोस्ट के नजदीक अवैध रूप से पार कर भारतीय क्षेत्र में आ गई थी।
No comments