Breaking News

विदेश में रहने वाले युवक का पिता ठगी का शिकार

साइबर ठगों ने अब नया तरीका इजाद कर लिया है। विदेश में रहने वाले युवाओं के परिजनों को झूठी सूचना देकर उनके लाखों रुपए की साइबर ठगी की जा रही है। ऐसा ही एक मामला श्रीगंगानगर जिले के गजसिंहपुर पुलिस थाना में दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार गजसिंहपुर के वार्ड नम्बर 8 में रहने वाले 55 वर्षीय पुरूषोत्तम अरोड़ा ने रिपोर्ट दी कि मेरा बेटा ऑस्ट्रेलिया में रहता है। दस मार्च को दो मोबाइल नम्बर से वाट्सएप्प कॉल आई। कॉलर ने बताया कि आपके बेटे का ऑस्ट्रेलिया में एक्सीडेंट हो गया है। पांच लाख रुपए तुरंत भेजो। कॉलर ने अपना नाम विशाल बताते हुए कहाकि आपका बेटा मेरे बेटे साहिल अरोड़ा का दोस्त है। कॉलर ने मेरे बेटे के रोने की आवाज सुनाई। इससे के बाद मैं घबरा गया। मैंने अपने जानकार से पांच लाख रुपए उधार लिये और कॉलर द्वारा बताये गये तीन बैंक खातों में जमा करवा दिये।

No comments