ठगी के धन की योजनाबद्ध तरीके से बंदरबांट
श्रीगंगानगर जिले के विजयनगर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव बिलौचिया में रहने वाले एक युवक के बैंक खाते में फ्रॉड की राशि ट्रांसफर करवा कर प्राप्त करने का मामला सामने आया है। यह राशि ट्रांसफर करवाने वाला पीडि़त का अपने ही गांव में रहने वाला परिचित था। बैंक खाता होल्ड होने पर युवक को इस घटना के बारे में पता चला।
जरिए इस्तगासा दर्ज मुकदमे में पीडि़त 25 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र रामकुमार ने अपने परिचित सीताराम, गंगाराम निवासी विजयनगर संचालक ई-मित्रा राजस्थान मरूधरा ग्रामीण सेवा केन्द्र व चार-पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
जरिए इस्तगासा दर्ज मुकदमे में पीडि़त 25 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र रामकुमार ने अपने परिचित सीताराम, गंगाराम निवासी विजयनगर संचालक ई-मित्रा राजस्थान मरूधरा ग्रामीण सेवा केन्द्र व चार-पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
No comments