Breaking News

चोरी के दोनों आरोपियों को लेकर चूनावढ़ पुलिस पंजाब पहुंची

श्रीगंगानगर जिले के चूनावढ़ पुलिस की टीम चोरी करने के दोनों आरोपियों को लेकर पंजाब के फाजिल्का जिले के गांव नवा व पुराना सलेमशाहा में स्थित आरोपियों के घरों में पहुंची हुई है। पुलिस ने चोरी के चार पंखे बरामद किये हैं।
जांच अधिकारी एएसआई कंवरपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि परिवादी धीरज कुमार निवासी श्रीगंगानगर की ओर से दर्ज करवाये मुकदमे में पंजाब के नवां व पुराना सलेमशाहा निवासी सोनू सिंह व बिन्द्र सिंह को गिरफ्तार करके तीन दिन के रिमांड पर लिया हुआ है। आरोपियों ने चूनावढ़ कोठी स्थित कुशवाहा टेलीकॉम एंड इलेक्ट्रोनिक्स  से 18 पंखे, 15 की पैड फोन, डेमो सिम, 14 पुराने कीपेड फोन व अन्य मोबाइल एसेसरी व 15 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ली थी।

No comments