रूस के कॉलेज में न एडमिशन मिला, न जॉब, दो युवकों पर साढ़े नौ लाख की ठगी करने का मुकदमा
गांव की गलियों से हजारों किलोमीटर दूर विदेश में पढ़ाई करने व लाखों रुपए कमाने की चाहत में एक युवक रूस में भूखा प्यासा रहा। एजेंटों ने जो वीजा दिलवाया, उससे न तो वहां कॉलेज में एडमिशन हुआ और न ही जॉब मिला। आखिरकार परेशान युवक विगत 28 जनवरी को भारत लौट आया। इस मामले को लेकर राजियासर पुलिस ने श्रीगंगानगर के दो एजेंटों पर मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार राजियासर में वाटर वक्र्स के निकट रहने वाले 22 वर्षीय कपिल सोनी पुत्र आत्मप्रकाश की रिपोर्ट पर श्रीगंगानगर की एसएसबी रोड़ गली नम्बर 3 निवासी मोहित सोनी, दीपांशु सोनी पुत्र ओमप्रकाश सोनी के खिलाफ 9 लाख 61 हजार रुपए की ठगी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार राजियासर में वाटर वक्र्स के निकट रहने वाले 22 वर्षीय कपिल सोनी पुत्र आत्मप्रकाश की रिपोर्ट पर श्रीगंगानगर की एसएसबी रोड़ गली नम्बर 3 निवासी मोहित सोनी, दीपांशु सोनी पुत्र ओमप्रकाश सोनी के खिलाफ 9 लाख 61 हजार रुपए की ठगी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
No comments