Breaking News

बाल अपचारी सहित दो अवैध पोस्त ले जाते पकड़े गए

श्रीकरणपुर पुलिस ने मंगलवार देर शाम को दो कार्रवाइयों में एक बाल अपचारी सहित दो को काबू किया, जिनके कब्जे से 10 किलो से अधिक डोडा पोस्त बरामद हुआ है। जानकारी के अनुसार पहले कार्यवाही में चक 17-ओबी के नजदीक रविसिंह को काबू किया गया जो कि सीमावर्ती गांव धनूर का निवासी है। उसके कब्जे से 5 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। दूसरी कार्यवाही में एक बाल औपचारिक को निरुद्ध किया गया है, जिससे 5 किलो पोस्त मिला। दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

No comments