Breaking News

21 करोड़ की ठगी करने के आरोपी तीन दिन के रिमांड पर

श्रीगंगानगर में फर्जी ट्रेडिंग की वेबसाइट बनाकर लगभग 21 करोड़ की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए आठ व्यक्तियों को सदर थाना पुलिस द्वारा बुधवार को अदालत में पेश किया गया।
थाना प्रभारी सीआई सुभाष बिश्नोई ने बताया कि सभी आरोपियों का तीन दिन का रिमांड मिला है। रिमांड अवधि के दौरान इन आरोपियों से पूछताछ कर इनके द्वारा लोगों से ठगी कथने के तरीके की और गहराई से पड़ताल की जाएगी। इस गिरोह का मास्टरमाइंड सतपाल है। उसी ने ही ट्रेडविन एकेडमी के नाम से डोमेन में वेबसाइट रजिस्टर्ड करवा रखी थी। उसके पास ट्रेडिंग का कोई लाइसेंस नहीं मिला। सतपाल ने ही अन्य आरोपियों को अपने नीचे टीम के रूप में काम में लगा रखा था। इस गिरोह का भंडाफोड़ मंगलवार दोपहर बाद हनुमानगढ़ मार्ग पर सेक्टर 17 मार्केट में हुआ, जब पुलिस ने वहां छापा मारा।

No comments