Breaking News

मुख्यमंत्री ने किया हनुमानगढ़ की सुश्री भानुप्रिया से संवाद

राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को हनुमानगढ़ में किसान सम्मेलन एवं एफपीओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर से वीसी के जरिए जुडकऱ संबोधित किया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित सिविल लाइन सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया। इसमें 30 हजार कृषकों को 137 करोड़ रुपए का अनुदान वितरित किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हनुमानगढ़ के टिब्बी ब्लॉक के 4 केएसपी की निवासी सुश्री भानुप्रिया से संवाद किया। भानुप्रिया कृषि संकाय में 12वीं की छात्रा हैं, जिन्हें इस वर्ष 15 हजार रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की गई है।

No comments