Breaking News

आर्य समाज प्रतिनिधियों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

हनुमानगढ़ के आर्य समाज मंदिर  में संचालित बाल विकास माध्यमिक विद्यालय से जुड़े आर्य समाज के प्रतिनिधियों ने  एसपी को ज्ञापन सौंपकर शिक्षा समिति अध्यक्ष नीरज सिंघल और उपाध्यक्ष राजेंद्र ग्रोवर सहित अन्य पदाधिकारियों पर गंभीर वित्तीय अनियमितताओं और भवन पर अवैध कब्जे के आरोप लगाए हैं।
आर्य समाज के प्रधान इन्द्रजीत चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में  बताया कि बाल विकास माध्यमिक विद्यालय गरीब और जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने के उद्देश्य से स्थापित किया गया था, अब वित्तीय गड़बडिय़ों और प्रशासनिक लापरवाही का शिकार हो चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षा समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने निजी स्वार्थ में विद्यालय की संपत्तियों का दुरुपयोग किया और समिति के खातों में जमा राशि में भी हेरफेर की।

No comments