Breaking News

जालोर में गैस सिलेंडर लीकेज से घर में लगी आग, पड़ोसियों ने रोका बड़ा हादसा

जालोर के एफसीआई कॉलोनी में एक घर में गैस सिलेंडर लीकेज से आग लग गई, जिससे रसोई का सामान और वायरिंग जल गई। घटना आज सुबह 7.30 बजे हुई जब रसोई में खाना बन रहा था। गैस लीक होने के कारण सिलेंडर ने आग पकड़ ली, जिससे रसोई में विकराल आग लग गई। परिवार के लोग घर के बाहर भाग गए। पड़ोसी किशन सुंदेशा और अन्य लोगों ने आग पर काबू करने में मदद की। उन्होंने सिलेंडर को लोहे के सरिए से खींचकर गली में ले जाकर उस पर भीगी रजाई डाल दी। इनकी सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

No comments